रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने दी चक्का जाम की चेतावनी
रोहतक, 17 अगस्त (हप्र)
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर स्थानीय नया बस अड्डा प्रांगण में हरियाणा सरकार द्वारा जारी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सभी यूनियनों के डिपो प्रधान नरेश सिवाच, जितेंद्र लाकड़ा, सोनू हुड्डा, सुरेश नेहरा, जोगिंदर मलिक, जोगिंदर ढुल, अनिल धनखड आदि ने की एवं संचालन जयकुॅवार दहिया ने किया। कर्मचारी नेता वीरेंद्र सिंहरोहा, ओमप्रकाश, सुमेर सिवाच, जगदीप लाठर, अमित महाराणा, जयकुॅवार दहिया ने आरोप लगाया कि हरियाणा रोडवेज के महानिदेशक, परिवहन सचिव एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा 23 जून को मानी गई मांगों पर लगभग दो महीने बाद भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार किलोमीटर स्कीम के तहत 265 प्राइवेट ऑपरेटरों को परमिट देकर चुनाव में वोट लेना चाहती है। इसका रोडवेज कर्मचारी विरोध करेंगे। उन्होंने मांग की कि सरकार इसे तुरंत वापस करते हुए आपसी स्थानांतरण की नीति को प्राथमिकता देकर तबादला करें अन्यथा आने वाले समय में रोडवेज का कर्मचारी भारी से भारी आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। उन्होंने चेतावनी दी की अगर परिवहन मंत्री द्वारा सरकार से बातचीत करके मांगी हुई मांगों को लागू नहीं करते हैं तो पूरे प्रदेश का रोडवेज कर्मचारी, आम जनता, युवा, नौजवान, छात्र, किसान, महिला, पुरुष, बुजुर्ग सभी को साथ लेकर एक दिन का चक्का जाम करेगा।
सरकार पर संवेदनहीनता के आरोप
हिसार (हप्र) : सरकार द्वारा सहमत हुई मांगों को लागू न किए जाने कि रोषस्वरूप तथा अन्य मांगों व समस्याओं का हल करवाने की मांग पर रोडवेज साझा मोर्चा के आह्वान पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार एवं विभाग के उच्चाधिकारियों पर संवेदनहीनता बरतने का आरोप लगाया और कहा कि वे कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य कर रहे हैं। हिसार डिपो में हुए प्रदर्शन की संयुक्त अध्यक्षता साझा मोर्चा से जुड़ी यूनियनों के डिपो प्रधान राजबीर दुहन, अजय दुहन, राजकुमार चौहान, नरेंद्र खरड़, पवन बूरा, अमित जुगलान, नरेन्द्र सोनी व सुरेश स्याहड़वा ने की जबकि सुभाष ढिल्लो ने मंच संचालन किया।
रेवाड़ी में काले झंडे लेकर विरोध-प्रदर्शन
रेवाड़ी (हप्र) : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने चालक-परिचालकों के वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को नगर के बस स्टेंड परिसार में 2 घंटे तक काले झंडे लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। धरने पर बैठे संयुक्त मोर्चा रेवाड़ी डिपो के प्रधान राजपाल यादव ने उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि 23 जून को उनकी परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक के दौरान जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया है। जिसके कारण कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष और आक्रोश है। इस मौके पर रेवाड़ी डिपो सदस्य प्रवीण यादव, छवि कुमार, यशपाल यादव, प्रवीण बालधन, बीर सिंह गुर्जर, चिराग यादव, नवीन यादव, उधम सिंह, रविंद्र कुमार, विनय कुमार, सतपाल सिंह आदि मौजूद थे।
महाप्रबंधक को सौंपा मांगपत्र
नारनौल (हप्र) : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने आज बस स्टैंड के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के प्रति रोष जताया प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन रोडवेज के जीएम को भी सौंपा। इस मौके पर यूनियन से जुड़े अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि साझा मोर्चा की बैठक में जो सहमति बनी थी, उसका परिपत्र जल्द से जल्द जारी किया जाए। उन्होंने बताया कि परिपत्र न जारी होने के विरोध में आज प्रदेश भर में कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनके मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन तो तेज किया जाएगा।