मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद शहर के अंदर से गुजरेंगी रोडवेज और निजी बसें

10:35 AM Nov 05, 2023 IST
जींद में शनिवार को शहर के नये बस अड्डे पर खड़ी बसें। -हप्र

दलेर सिंह/हप्र
जुलाना (जींद), 4 नवंबर
जींद रोडवेज महाप्रबंधक ने निर्देश दिये हैं कि सभी रूटों पर चलने वाले बस चालक-परिचालक नरवाना रोड बाईपास की बजाय शहर के अंदर से आयें, ताकि यात्रियों को उतरने और चढ़ने में कोई परेशानी नहीं आए। फिलहाल लंबे तथा लोकल रूटों पर चल रही रोडवेज और निजी बसों को चालक शहर की बजाय बाईपास से ले जा रहे हैं। अब मनमानी करने वाले ऐसे चालक-परिचालकों के खिलाफ रोडवेज विभाग और आरटीए सख्त कार्रवाई करेगा।
जानकारी के अनुसार, रोडवेज डिपो प्रबंधन को शिकायतें मिल रही थी कि लंबे व लोकल रूटों पर चल रही रोडवेज बसों के चालक-परिचालक जींद शहर के अंदर से बसों को नहीं गुजार रहे हैं, बल्कि वे नरवाना बाईपास से होते हुए बसों को नये बस अड्डा ले जा रहे हैं। ऐसे में शहर में आने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है और उनको नये बस अड्डे पर ही उतरना पड़ रहा है। फिर उन्हें शहर में आने के लिए रुपये खर्च करने पड़ते हैं। कई बार जब चालक-परिचालक के सामने एतराज किया तो वह अपनी मनमर्जी करते हैं और गाली-गलौज करने तक उतारू हो जाते हैं।
कैथल व बरवाला से आने वाली बसों की मिली थीं शिकायतें
कैथल, बरवाला और कुरुक्षेत्र, हांसी से जींद आने वाली लोकल रूटों की बसों की रोडवेज प्रबंधन के पास ज्यादा शिकायतें आई है। इन रूटों पर चलने वाले यात्रियों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि चालक-परिचालक सुबह-शाम के अलावा दिन में भी बसों को शहर के अंदर की बजाय बाहर से लेकर जाते हैं, जिससे उन्हें बस मुहैया नहीं हो पाती। शहर से जाने वाले यात्री चौक पर बसों का इंतजार करते
रहते हैं जबकि चालक-परिचालक बस को नरवाना रोड बाईपास से भगाकर ले जाते हैं।
निजी बस चालक ने यात्रियों को जबरन उतारा था
बरवाला रूट पर चलने वाली निजी बस संचालकों की ज्यादा शिकायतें मिल रही हैं। बस चालक पटियाला चौक पर शहर में जाने वाले यात्रियों को जबरदस्ती उतार देते हैं। पिछले दिनों भी बरवाला रूट के इस तरह के दो मामले आए थे। आरोप है कि बरवाला से जींद आ रही महिला यात्री के साथ निजी बस संचालक ने बदसलूकी की।
निजी बस संचालक ने शहर में जाने वाले यात्रियों को पटियाला चौक पर उतार दिया था और बस को बाईपास से होते हुए नए बस अड्डे पर ले जाना चाहता था।

Advertisement

 

} लंबे तथा लोकल रूटों पर चलने वाले सभी रोडवेज चालक-परिचालकों को सख्त निर्देश हैं कि वह बसों को शहर के अंदर से लेकर जाएं। यदि कोई भी चालक-परिचालक बस को नरवाना बाईपास से ले जाता हुआ मिला, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ~
-कमलजीत सिंह, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो

Advertisement

Advertisement