73 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें : चौधरी
बीबीएन,18 जनवरी (निस )
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सड़क परियोजना के तहत 2 मुख्य सड़कों की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 10.37 करोड़ रुपए की लागत से बेरघाट कथलोग गुनाई सड़क के सुदृढ़ीकरण व लगभग 62.73 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली बद्दी शीतलपुर से जगातखाना वाया दासोमाजरा सड़क के विस्तारिकरण व सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का दून विधानसभा क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से दून विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सड़कें क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और दून विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत को बेहतर सड़क नेटवर्क प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों की सड़कों के सुदृढ़ीकरण की मांग को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जा रहा है।