मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धान का उठान न होने से अनाज मंडी के आसपास के रास्ते बंद

11:48 AM Nov 14, 2024 IST
सिरसा में बुधवार को अनाजमंडी में धान की ढेरियों और बोरियों के कारण लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत होती है। -हप्र

सिरसा, 13 नवंबर (हप्र)
धान की आवक के सीजन में अनाज मंडी के निवासी तथा आसपास रिहायशी कालोनियों में रहने वाले लोगों की दशा दयनीय हो जाती है। धान का उठान न होने तथा जगह जगह धान की ढेरियां लगने के कारण मंडी एरिया से पैदल गुजरना भी दुर्भर हो जाता है।
पिछले कई दिनों से अनाजमंडी में धान की आवक के कारण पांव रखने के लिए भी जगह नहीं है। धान की ढेरियां मंडी से बाहर सड़क पर भी लगी हुई हैं। अनाजमंडी शहर के बीचोंबीच स्थित होने कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, धूल उठने के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है तथा लोग दमे व श्वास के रोगों से पीड़ित हो रहे हैं।
मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र मेहता ने कहा कि यदि कोई आढ़ती सड़क के बीच धान की ढेरी लगवाता है तो उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। साथ ही तुलाई का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा। उन्होंने आढ़तियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी आढ़ती मंडी में सड़क के बीच धान की ढेरियां न लगवाएं।

Advertisement

Advertisement