मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

तेज बारिश से सड़कें और गलियां बनी दरिया

08:00 AM Jul 19, 2024 IST
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को जलभराव के संदर्भ में अधिकारियों से समीक्षा करतीं डीसी मनदीप कौर। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी (हप्र) :

इलाके में करीब एक घंटे तक दादरी में बादल जमकर बरसे। लेकिन साथ ही ये बारिश उनके लिए मुसीबत भी लेकर आई। बारिश के पानी में वाहन की रफ्तार धीमी रही, क्योंकि सड़कों और गलियों में जलभराव से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन द्वारा जलभराव से निपटने के लिए प्रबंध किए जा रहे थे लेकिन बारिश ने प्रशासन के प्रबंधों पर पानी फेर दिया है। शहर की निचली कॉलोनियों, बाजारों से लेकर गलियों से पानी निकासी की ठीक व्यवस्था न होने से लोगों को आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाजारों में पानी भरने के कारण दुकानदारों का काम-धंधा भी ठप हो गया है। बारिश के बाद बाजार में पहुंचे विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि ज्यादा बारिश होने के कारण अव्यवस्था जरूर बन गई थी। सीवरेज व जलभराव से निपटने के लिए व्यापक योजना बनाई है और जल्द बारिश के पानी की निकासी हो जाएगी। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने शहर का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। सांगवान ने मौके पर अधिकारियों से बात की और दुकानदारों को आश्वासन दिया कि बारिश के पानी की निकासी का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा। डीसी मनदीप कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जलभराव के संभावित क्षेत्रों में संबंधित विभाग तुरंत ठोस प्रबंध करें। अगर कहीं पर स्थाई प्रबंध का समय नहीं बचा है तो अस्थाई प्रबंध किए जाएं। किसी भी हाल में बरसात के कारण जलभराव नहीं होना चाहिए और 24 घंटे के अंदर हर क्षेत्र से पानी निकासी सुनिश्चित की जाए। डीसी ने बैठक में समीक्षा करते हुए बरसात के पानी की निकासी के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। डीसी ने निकासी के लिये डाली गई लाइन के कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही कहा कि कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement