मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास कार्यों का किया जा रहा रोडमैप तैयार: कादियान

07:56 AM Nov 21, 2024 IST
गन्नौर हलके में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक देवेंद्र कादियान। - हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 20 नवंबर (हप्र)
गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र की 36 बिरादरी ने अपने बेटे को करीब 36 हजार वोटों से जिताकर चंडीगढ़ भेजने का काम किया है। यह उनका कर्तव्य है कि वह दिन-रात एक कर जनता की सेवा करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि अधूरे विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा और क्षेत्र में नए विकास के आयाम स्थापित किए जाएंगे।
विधायक कादियान ने चुनाव जीतने के बाद जनता का आभार जताने के लिए बुधवार से धन्यवाद यात्रा शुरू की। इसकी शुरुआत पांची गुजरान से की गई, जो गढ़ी कलां, भाखरपुर, चिरस्मी और लल्हेड़ी गांव तक पहुंची। यहां ग्रामीणों ने फूलमालाओं से विधायक का भव्य स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम डॉ. निर्मल नागर, नायब तहसीलदार गजे सिंह, बीडीपीओ पूनम चंदा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं : विधायक कादियान के सामने ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के साथ-साथ गांवों के विकास की मांगें रखीं। उन्होंने अधिकारियों को समस्याएं नोट करने और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक ने भरोसा दिलाया कि शहर और गांवों में समान रूप से विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य मजबूती के साथ किए जाएंगे, ताकि वे लंबे समय तक टिक सकें। धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक के साथ कई सरपंचों, पंचों और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

विधानसभा में ये मुद्दे उठाए

* शहर को जाम मुक्त बनाने और अनाज मंडी को शहर के बाहर शिफ्ट करने की योजना तैयार की जा रही है।
* भारी वाहनों के लिए बाईपास की जरूरत को प्राथमिकता दी गई है।
* शहर में पीने के पानी की समस्या जल्द हल होगी। नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लग रहा है, जिसके बाद खुबडू झाल (नहर) का पानी साफ कर शहर में सप्लाई किया जाएगा।
* सीवरेज की समस्या का समाधान कराना प्राथमिकता में शामिल है।

Advertisement
Advertisement