फरीदाबाद के सेक्टर 14-17 सड़क का काम जल्द होगा शुरू, निवासियों को मिलेगी राहत
फरीदाबाद, 4 नवंबर (हप्र)
सैक्टर-12-15 की डिवाइडिंग सड़क से जुड़ी सैक्टर-14-17 वाली सड़क का अधूरा पड़ा काम शुरू होने वाला है। दीपावली के चलते श्रमिक अपने मूल गांव चले गए थे। अब श्रमिक वापस आ गए हैं। इस सप्ताह में काम शुरू होने की उम्मीद है। इस सड़क को महीने भर पहले खोद दिया गया, जिससे इसका बुरा हाल हो गया है। आवागमन बिल्कुल बंद है। खतरे वाली बात यह भी है कि सड़क के दोनों तरफ बेरिकेडिंग तक नहीं की गई है। यहां काफी अंधेरा रहता है। ऐसे में यदि कोई वाहन गलती से इस सड़क की ओर चला गया तो हादसा हो सकता है। इस सड़क से सैक्टर-17 की मार्किट जुड़ी हुई है। रोज हजारों वाहन चालकों का आवागमन होता था। स्थानीय लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। सैक्टर-14-17 की डिवाईडिंग सड़क एक और ओल्ड फरीदाबाद की मुख्य सड़क तो दूसरी तरफ सैक्टर-12 को जोड़ती है। इसलिए इस सड़क पर वाहनों का अत्याधिक दवाब रहता है। सड़क बंद होने से लोग सैक्टर-14 के बीच से निकलकर जाने को मजबूर है। इससे इस सड़क पर दवाब बढ़ गया है और वाहनों की लम्बी लाईन लगी रहती है। इस सड़क की लम्बाई करीब दो किलोमीटर है। एफएमडीए के काम में लेट लतीफी की वजह से लोग परेशान है।
ओल्ड फरीदाबाद निवासी राहुल चौधरी का कहना है कि वह इस सड़क से रोज कोर्ट आते-जाते हैं, लेकिन अब परेशानी हो रही है। पहले तो वर्षा के दौरान सड़क की खुदाई शुरू नहीं करनी थी, यदि कर दी तो इसे जल्द पूरा कर देते। अब तो इस सड़क का बुरा हाल हो गया है।
क्या कहते है एफएमडीए के मुख्य अभियंता : एफएमडीए के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी ने बताया कि इस सड़क पर वर्षा से पहले ही काम चल रहा था, जैसे ही सड़क के एक हिस्से की खुदाई की तो वर्षा आ गई, काम रोकना पड़ा।