गांव रत्तेवाली में सड़क की रिकारपेटिंग का काम शुरू
पंचकूला, 10 जून (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता शनिवार को पंचकूला के गांव रत्तेवाली में 2 किलोमीटर लंबीे सड़क की रिकारपेटिंग के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जजपा के जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन भी उपस्थित थे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रिकारपेटिंग होने से गांववासियों व आने जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 8 सड़कें बनने के लिए लगभग 28 करोड़ की राशि भी मंजूर की जा चुकी है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रत्तेवाली में भाजपा कार्यकर्ता का घर जाकर हालचाल जाना। इस अवसर पर गांव रत्तेवाली के युवा सरपंच विषाल शर्मा, राम सिंह, रामकरण, सुरेंद्र, रामकुमार प्रजापत, कांता देवी, शीला देवी, पीडब्लयूडी के कार्यकार अभियंता गौरव जैन, एसडीआ अनिल कंबोज, जेई तरूण शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।