For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lathicharge in PU: पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज, सीनेट चुनाव की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

03:36 PM Nov 13, 2024 IST
lathicharge in pu  पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज  सीनेट चुनाव की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
छात्रों पर लाठी भांजते पुलिसकर्मी। वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 13 नवंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Lathicharge in PU: पंजाब यूनिवर्सिटी में बुधवार को सीनेट चुनाव की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। एक महीने से लगातार सीनेट चुनावों की मांग करते हुए वीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे छात्र जब वीसी के निवास का घेराव करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया। इस लाठीचार्ज के बाद कई छात्रों को हिरासत में लिया गया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बुधवार को यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जिस कारण कैंपस में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। पुलिस और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बावजूद छात्र अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित दिखे। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि सीनेट चुनाव को लेकर उनकी लंबे समय से चल रही मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Advertisement


शिरोमणि अकाली दल ने इस घटना की कड़ी निंदा की। पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यूनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सरकार की सीनेट को खत्म करने के प्रस्ताव पर चुप्पी साधी और छात्रों से मिलने का समय भी नहीं दिया।

अकाली दल ने मुख्यमंत्री के इस व्यवहार की आलोचना करते हुए लिखा, *“मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस द्वारा छात्रों पर बल प्रयोग का मूकदर्शक बनकर तमाशा देखा। यह पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी भी मुख्यमंत्री से अपेक्षित नहीं है। आज भगवंत मान ने हमें शर्मिंदा किया है।”

Advertisement
Tags :
Advertisement