मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खिरबी गांव में रास्ते का निर्माण कार्य रुका, ग्रामीण परेशान

10:50 AM Nov 12, 2024 IST

होडल, 11 नवंबर (निस)
समीपवर्ती खिरबी गांव के मेन मार्ग का कार्य अधूरा पड़ा होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खिरबी गांव निवासियों विजेन्द्र सिंह, आसराम, धर्मबीर, नागराज, बेदराम, डॉ. गोविन्दराम का कहना है कि खिरबी गांव के बड़ वाले मंदिर मार्ग का कार्य पिछले कई महिनों से चल रहा है।
इस मार्ग को बनाने बाले ठेकेदार द्वारा रास्ते के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत अनेकों बार होडल खंड़ पंचायत अधिकारी से लेकर एसडीएम, जिला उपायुक्त तक से की गई है लेकिन घटिया निर्माण सामग्री की जांच ना करके ठेकेदर ने मेन मार्ग का कार्य रोक दिया है। जिस कारण से यहां पर रहने बाले तथा निकलने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दो माह से ठेकेदार द्वारा मेन मार्ग का कार्य अधूरा छोड़ा हुआ है। जिस कारण से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खंड़ विकास पंचायत अधिकारी प्रवीण कुामर का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है वह इसका पता लगा कर मार्ग को जल्द पूरा कराने का प्रयास करेंगे।

Advertisement

Advertisement