मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरकेएसडी काॅलेज कैथल ने जीती ओवरऑल ट्राफी

10:21 AM Oct 24, 2024 IST
कैथल आरकेएसडी काॅलेज को ओवर ऑल ट्राफी देते मुख्य अतिथि डीसी डा. विवेक भारती, प्रिंसिपल व अन्य। -हप्र

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 23 अक्तूबर
आरकेएसडी कॉलेज में 21 अक्तूबर से शुरू तीन दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल बुधवार को खट्टी-मीठी यादों के साथ संपन्न हो गया। फेस्टिवल में कुरूक्षेत्र जोन के 49 कॉलेजों से लगभग 300 प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन में हरियाणवी आर्केस्ट्रा, ग्रुप डांस, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो, वेस्ट्रन वोकल सोलो, ग्रुप सांग वेस्टर्न, ऑन द स्पाट फोटोग्राफी, इंस्टालेशन, इलोक्यूशन आदि विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कॉलेज पहुंचने पर प्रबंधक समिति एवं आरवीएस के प्रधान अश्विनी शोरेवाला, आरवीएस के उप प्रधान श्यामलाल बंसल, गवर्निंग बॉडी के उप प्रधान महेश कुमार मंगल, आरवीएस व गवर्निंग बॉडी के सचिव पंकज बंसल, आरवीएस कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, गवर्निंग बॉडी के कोषाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्राचार्य संजय गोयल ने उपायुक्त डॉ. विवेक भारती का स्वागत किया। प्राचार्य संजय गोयल ने औपचारिक रूप से डॉ. विवेक का स्वागत किया।
डॉ. भारती ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को कहा कि यदि कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेता है तो उसके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। इसी अवसर पर प्रबंधन समिति की ओर से कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के जिओफिजिक्स विभाग के प्रोफेसर व चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी के पूर्व कुलसचिव डॉ. भगवान सिंह चौधरी का स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम में बतौर अतिथि पधारे कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर ओमवीर सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि प्रोफेसर ओमवीर चौधरी के साथ उन्होंने अनेक शोध पत्रों का प्रकाशन किया है। प्रोफेसर ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में रहते हुए उन्होंने अपने शोधकार्य में गुणवत्ता को बढ़ाया व अपने शैक्षणिक पक्ष को मज़बूत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्यातिथि प्रोफेसर चौधरी ने कॉलेज प्रबंधन समिति व कार्यक्रम प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों, प्राचार्य, शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग तथा विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर आरवीएस एवं गवर्निंग बॉॅडी के प्रधान अश्वनी शोरेवाला ने कहा कि गवर्निंग बॉडी व आरवीएस के सब पदाधिकारियों व सदस्यों के दिशानिर्देश में यह तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल बड़े सुचारू रूप से संपन्न हुआ और इसके लिए उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय गोयल व समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। ओवर ऑल ट्राफी का विजेता आरकेएसडी कॉलेज रहा।

Advertisement

इस प्रकार रहे तीसरे दिन के परिणाम

कोरियोग्राफी में डीएवी कॉलेज पिहोवा प्रथम, लूर हरियाणवी नृत्य में चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय फतेहपुर पुंडरी प्रथम, रिचुअल में आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद प्रथम, आरकेएसडी कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। पॉप सांग हरियाणवी में इंदिरा गांधी कन्या कॉलेज प्रथम, माइम में आरकेएसडी कॉलेज प्रथम, सोलो डांस हरियाणवी फीमेल में चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय प्रथम व राजकीय कन्या महाविद्यालय कलायत दूसरे स्थान पर रहा। संस्कृत ड्रामा में चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड प्रथम, क्लासिक वोकल सोलो में आरकेएसडी कॉलेज कैथल प्रथम रहा। लाइट वोकल इंडियन में डीएन कॉलेज कुरूक्षेत्र प्रथम रहा। फॉक सांग हरियाणवी सोलो में आरकेएसडी कॉलेज प्रथम रहा। फॉक सांग जनरल में आरकेएसडी कॉलेज प्रथम रहा। पोस्टर मेकिंग में इंदिरा गांधी कॉलेज कैथल प्रथम रहा। रंगोली में आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद प्रथम रहा। इसी प्रकार क्विज में आरकेएसडी कॉलेज प्रथम रहा। हरियाणवी स्किट में आरकेएसडी कॉलेज प्रथम रहा। गु्रप डांस जनरल में आरकेएसडी कॉलेज कैथल प्रथम रहा। मिमिक्री में आरकेएसडी कॉलेज कैथल प्रथम रहा। इंडियन आर्केस्ट्रा में आरकेएसडी कॉलेज कैथल प्रथम रहा। क्ले मॉडलिंग में इंदिरा गांधी कन्या कॉलेज कैथल प्रथम रहा। कार्टूनिंग में चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय प्रथम रहा। कोलॉज में इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय कैथल प्रथम रहा। ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय कैथल प्रथम रहा। इंस्टालेशन में राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरूक्षेत्र प्रथम रहा। इलोक्यूशन में राजकीय महाविद्यालय कैथल ने प्रथम स्थान पाया।

Advertisement
Advertisement