गुर्जर कन्या गुरुकुल संस्थान देवधर में ऋग्वेद पारायण यज्ञ
छछरौली, 26 अक्तूबर(निस)
शनिवार को गुर्जर कन्या गुरुकुल संस्थान देवधर में वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन ऋग्वेद पारायण यज्ञ किया गया। वार्षिक उत्सव के मौके पर ऋग्वेद पारायण यज्ञ के दूसरे दिन भजन उपदेशों द्वारा भजन पेश किए गए। रविवार 27 अक्तूबर को समारोह के समापन अवसर पर कृषि मंत्री कंवरपाल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। संस्थान के प्रधान रघुबीर सिंह एडवोकेट ने बताया कि वार्षिक उत्सव का रविवार को समापन किया जाएगा। इस अवसर पर छात्राओं ने ‘काशी जाकर देख लिया मथुरा जाकर देख लिया’ बड़ा ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया। अंत में यज्ञ की ब्रह्मा दीप्ति ने कहा कि हमारा देश विश्व गुरु रहा है। पाखंड, अविद्या और अंधविश्वास ने हमें गुलाम बनाया। जब देश में संस्कृति का पतन होता है तो हमारा पतन निश्चित है। इस अवसर पर पदमश्री ओमप्रकाश गांधी, केहर सिंह झंडा, नरेंद्र कुमार, निदेशिका शकुंतला वर्मा, कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर ममता शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल पूनम ढांडे आदि उपस्थित रहे।