मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राइस मिलर्स को कोई दिक्कत नहीं आने देंगे : प्रमुख सचिव

09:18 AM Aug 19, 2024 IST

बठिंडा, 18 अगस्त (निस)
पिछले वर्ष राइस मिलर्स को जिस प्रकार की समस्या आयी थी, वह भविष्य में नहीं होने दी जाएगी। ये बातें खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव विकास गर्ग ने मालवा के बठिंडा, मानसा, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का और श्री मुक्तसर साहिब के चावल मिल मालिकों के साथ एक विशेष बैठक के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक पुनीत गोयल, अतिरिक्त निदेशक अजबीर सिंह सराओ और एसडीएम बठिंडा मैडम इनायत विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव विकास गर्ग ने राइस मिलर्स से कहा कि हर वर्ष नई कस्टम मिलिंग नीति में सुधार किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने राइस मिलर्स को आश्वासन दिया कि सरकार के साथ विशेष बैठक कर उनकी जायज समस्याओं का हर संभव समाधान निकाला जायेगा।
इससे पहले प्रधान सचिव ने राइस मिलर्स के सुझाव लिये और उन्हें आ रही कठिनाइयों को सुना। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राइस मिलर्स को हर संभव सहयोग देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर फूड सिविल एवं सप्लाई कंट्रोलर रूपप्रीत, सहायक सिविल एवं सप्लाई कंट्रोलर अधिकारी हर्षित मेहता, मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर, मानसा और फरीदकोट जिलों के डीएफएससी के अलावा जिला मैनेजर पनसप, वेयरहाउस, मार्कफेड और राइस मिलर आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement