For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

5 दिन से छत पर बैठीं महिला सहायक प्रोफेसरों को आश्वासन देकर नीचे उतारा

09:26 AM Aug 19, 2024 IST
5 दिन से छत पर बैठीं महिला सहायक प्रोफेसरों को आश्वासन देकर नीचे उतारा
पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में छत से पैर फिसलने से घायल प्रदर्शनकारी महिला प्रोफेसर। -निस

संगरूर, 18 अगस्त (निस)
शैक्षणिक सत्र 2024-25 की मंजूरी की मांग को पूरा करने के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के नेबरहुड और घटक कॉलेजों में कार्यरत सहायक प्रोफेसरों (अतिथि संकाय) का विरोध प्रदर्शन आज 29वें दिन में प्रवेश कर गया। उधर, कुलपति भवन पर चढ़ी महिला सहायक प्रोफेसरों को 5 दिन बाद पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने खुद आकर शिक्षा मंत्री के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया। संघ के नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मंजूर की मांग पूरी नहीं हो जातीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर डॉ. कुलदीप सिंह, अमनदीप सिंह, नवप्रीत सिंह, डाॅ. हरविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, गुरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, डॉ.जसप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर समेत सभी प्रोफेसर मौजूद रहे।

Advertisement

अचानक पैर फिसलने से छत से नीचे गिरी महिला प्रोफेसर

गौरतलब है कि जब इन महिला प्रोफेसरों को नीचे उतारा गया तो कुछ अन्य महिला प्रोफेसर अपना कुछ सामान उतारने के लिए ऊपर गईं, जिनमें कपड़े और किताबें भी शामिल थीं, लेकिन छत से अचानक पैर फिसलने से उनमें से एक महिला प्रोफेसर नीचे गिर गईं और घायल हो गईं। यूनियन द्वारा उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और जांच में पता चला कि उनकी कलाई टूट गई है। ऑपरेशन के बाद प्लेट लगाकर मैडम के हाथ की हड्डी जोड़ दी गई है। नेताओं ने कहा कि घटना के शिकार प्रोफेसर के इलाज का खर्च विश्वविद्यालय प्रशासन को उठाना चाहिए, क्योंकि यह सब विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×