मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरजी कर मामला : अनशन जारी, दो और डॉक्टरों की हालत बिगड़ी

08:47 AM Oct 15, 2024 IST
कोलकाता में सोमवार को राजभवन तक विरोध मार्च के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद नारे लगाते जूनियर डॉक्टर। -प्रेट्र

कोलकाता, 14 अक्तूबर (एजेंसी)
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद अपनी मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन सोमवार को 10वें दिन भी जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच दो और डॉक्टरों की तबीयत बिगड़ गयी। उनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले, कोलकाता और सिलीगुड़ी शहर में अनशन कर रहे तीन जूनियन डॉक्टरों को उनकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
जूनियर डॉक्टरों ने सीबीआई जांच की ‘धीमी गति’ के खिलाफ राजभवन तक रैली निकालने की भी कोशिश की। इस बीच, मुख्य सचिव मनोज पंत ने रविवार को ‘ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ (जेपीडी) को लिखे पत्र में उनसे 15 अक्तूबर को प्रस्तावित प्रदर्शन वापस लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि इसी दिन राज्य सरकार का ‘दुर्गा पूजो कार्निवल’ आयोजित होना है। इस पर जेपीडी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जूनियर डॉक्टर 10 दिन से भूख हड़ताल कर रहे हैं, उनमें से तीन अब आईसीयू में हैं, फिर भी सरकार इन गंभीर समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय समारोहों को तरजीह दे रही है।
सरकार के साथ बैठक बेनतीजा : पश्चिम बंगाल के 12 चिकित्सक संघों के प्रतिनिधियों और मुख्य सचिव मनोज पंत के बीच सोमवार को स्वास्थ्य भवन में हुई बैठक बेनतीजा रही। सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य सरकार गतिरोध हल करने के लिए समयसीमा तय करने में अनिच्छुक दिखी।

Advertisement

Advertisement