मधुबन अकादमी में रेवाड़ी के पुलिसकर्मी की मौत
रेवाड़ी, 7 अक्तूबर (हप्र)
जिला के गांव ढालियावास के 35 वर्षीय आशीष कुमार की करनाल मधुबन अकादमी में ह्रदयघात से मृत्यु हो गई। पुलिस कांस्टेबल आशीष कुमार 2 महीने के लोअर स्कूलिंग ट्रेनिंग कोर्स के लिए मधुबन आया था। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा। जहां अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और श्रद्धांजलि दी। आशीष 6 वर्ष पूर्व पुलिस में भर्ती हुआ था और गुरुग्राम में तैनात था। भाई रुपेश ने कहा कि आशीष दो महीने के ट्रेनिंग कोर्स हेतु करनाल मधुबन अकादमी में गया था। वहां से रविवार को सूचना मिली कि आशीष को दिल का दौरा पड़ा है। उसे तुरंत करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह विवाहित था और उसका 10 साल का बेटा अंश है। रुपेश ने कहा कि वे तीन भाई हैं। वे स्वयं पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर गुरुग्राम में तैनात हैं और छोटा भाई संदीप आर्मी में है। भाईयों में आशीष सबसे छोटा था। पिता नारायण की मृत्यु वर्ष 2020 में हो गई थी। सोमवार को गांव ढालियावास में मधुबन से आई पुलिस की टुकड़ी ने गोलियां दागकर दिवंगत जवान आशीष को अंतिम विदाई दी। 10 साल के बेटे अंश ने मुखाग्रि दी। पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा अंत्येष्टि में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिला प्रशासन की ओर से रामपुरा थाना के प्रभारी राजेन्द्र मौजूद रहे। इस मौके पर गांव के सरपंच सुरेन्द्र कुमार, बलवंत सिंह, नरेन्द्र, विजय सिंह, जयभगवान, सतबीर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।