For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अटेली, कनीना नगर पालिका के चुनाव के लिए पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त

08:03 AM Dec 13, 2024 IST
अटेली  कनीना नगर पालिका के चुनाव के लिए पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त
Advertisement

नारनौल, 12 दिसंबर (निस)
जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने हरियाणा नगर पालिका चुनाव नियम, 1978 के नियम 3 के तहत जनपद के अटेली व कनीना में मतदाता सूची से संबंधित दावों और आपत्तियों की सुनवाई के लिए पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किये हैं। जिला उपायुक्त ने बताया कि अटेली नगर पालिका के चुनाव के लिए नारनौल के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह व कनीना नगर पालिका चुनाव के लिए कनीना के एसडीएम अमित कुमार को पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर तक संबंधित क्षेत्र में ड्राफ्ट मतदाता सूची वितरित की जाएगी। 17 दिसंबर को वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही इसी दिन से इस मतदाता सूची से संबंधित दावे व आपत्तियां मांगी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची के संबंध में अगर कोई नागरिक अपने दावे या आपत्तियां दर्ज करना चाहता है तो वह रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेगी। आगामी 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह जिला उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है।

Advertisement

इन जगहों पर देख सकते हैं ड्राफ्ट मतदाता सूची

उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि संबंधित नगर पालिकाओं की मतदाता सूची विभिन्न कार्यालयों में प्रदर्शित की जाएगी। कोई भी नागरिक इन कार्यालय में जाकर मतदाता सूची को देख सकता है। उन्होंने बताया कि यह मतदाता सूची उपायुक्त कार्यालय, संबंधित नगर पालिका सचिव के कार्यालय, संबंधित एसडीएम कार्यालय, संबंधित तहसील कार्यालय, रिवाइजिंग अथॉरिटी के कार्यालय में मिलेगी। इसके अलावा नगर पालिका में स्थापित इन्फॉरमेशन एंड कलेक्शन सेंटर पर यह मतदाता सूची देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह ड्राफ्ट मतदाता सूची जिला की ऑफिशयल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement