For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिटायर्ड कर्मचारियों ने मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये पर जतायी चिंता

10:35 AM Nov 11, 2024 IST
रिटायर्ड कर्मचारियों ने मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये पर जतायी चिंता
फतेहाबाद में रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक में भाग लेते कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 10 नवंबर (हप्र)
रिटायर्ड कर्मचारी संघ फतेहाबाद की बैठक पटवार भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान प्राचार्य रामदास ने की तथा संचालन ब्लाक सचिव हरकिशन लाल कम्बोज ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में जोगेन्द्र सिंह भ्याना, जिला सचिव बेगराज व वित्त सचिव रघुनाथ मैहता ने भाग लिया। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों व मुद्दों के प्रति प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये पर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार पिछले लंबे समय से पेंशनर्ज व वरिष्ठ नागरिकों की मांगों के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि नवंबर में जिला सम्मेलन आयोजित करके सांगठनिक प्रक्रिया को मजबूत किया जाएगा तथा 24 दिसंबर को होने वाले राज्य सम्मेलन में फतेहाबाद से रिटायर्ड कर्मचारी बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे।
राज्य सम्मेलन में पेंशनर्ज की मांगों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। जिला सचिव बेगराज ने बताया कि सम्मेलन को कामयाब करने के लिए सदस्यता अभियान को तेज किया जाएगा। सदस्यता का नवीनीकरण व नयी सदस्यता को लेकर ब्लाक स्तर पर टीमों का गठन किया गया है, जोकि गांवों व शहर में रिटायर्ड कर्मचारियों से संपर्क कर उन्हें संगठन से जोड़ेंगे और अपनी मांगों के प्रति उन्हें जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि पंजाब की तर्ज पर 65, 70, 75 व 80 वर्ष की उम्र में 5-5 प्रतिशत बेसिक पेंशन में बढ़ोतरी की जाए। कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू की जाए। मेडिकल भत्ता 3 हजार मासिक दिया जाए। फैमिली पेंशनर्ज को एलटीसी की सुविधा मिले। कोरोना काल का 18 महीने का रुका हुआ डीए जारी किया जाए व हवाई यात्रा की सुविधा दी जाए। पेंशन को आयकर मुक्त किया जाए। बैठक में प्रवक्ता कर्मजीत सिंह, मुख्याध्यापक अश्वनी कम्पानी, मनोहर लाल कानूनगो, रामेश्वर दास बीएलईओ, प्रभुराम, बलबीर सिंह, रामकिशन तंवर सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement