मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दसवीं का परीक्षा परिणाम : एचजीएम विद्यालय की छात्रा रितु होडल उपमंडल में प्रथम

10:28 AM May 13, 2024 IST
रितु

होडल, 12 मई (निस)
एचजीएम पब्लिक स्कूल होडल की छात्रा रितु ने दसवीं कक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक लेकर होडल मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। इनमें कशिश ने 96.2, दिलशाना ने 95.2, हनू 95, लक्ष्मी 95, यातिका 94.4, कोमल ने 93.8, विपिन ने 93.3, ध्रुव ने 93.4, मणिकांत ने 93.4, भूमिका ने 93, हसीन खान ने 91.6, दिनेश ने 91.2, ललित ने 91.2, हर्षित ने 90.8, हर्षित ने 90.4, विनय 90.2, गौरव ने 90, पायल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। होडल उपमंडल में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के डायरेक्टर ज्ञानचंद सौरौत, मैनेजिंग डायरेक्टर जीतपाल सिंह, प्रधानाचार्य एम के वशिष्ठ एवं समस्त स्टाफ ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दी।

Advertisement

आईएस मेमोरियल विद्यालय का भी शानदार परिणाम

आईएस मेमोरियल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्र लक्ष्य चौधरी ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला व विशाल ने 96 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान व कौशल ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 86 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया व 136 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की। विद्यालय का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के चैयरमेन देवेन्द्र सिंह सौरोत, संस्था अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम सिंह, सौरोत, डॉ. सुमन सौरोत ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement