बाजारों में ई-रिक्शा, ऑटो व माल ढुलाई के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
पानीपत, 14 अक्तूबर (हप्र)
एसपी लोकेंद्र सिंह ने त्योहारी सीजन में बाजारों की व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारु रूप से बनाये रखने के लिए सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में डीएसपी ट्रैफिक सुरेश कुमार के साथ बाजारों के प्रधानों की बैठक लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक में प्रधानों ने न केवल सुझाव दिए बल्कि पुलिस के साथ सुधार में हर प्रयास में सहभागी बनने की बात भी कही।
एसपी ने आश्वस्त किया कि सुधार के किसी भी प्रयास में पुलिस बाजारों के प्रधान और शहर के लोगों के साथ है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन पर खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों में आते है, जिससे बाजारों में सामान्य से ज्यादा भीड़ हो जाती है। इससे शहर मे जीटी रोड़ सहित बाजारों मे जाम की स्थिति उत्पन्न होने का अंदेशा रहता है। बैठक के दौरान सुझाव लेने के पश्चात इंसार बाजार, हलवाई हट्टा, गुड़ मंडी, पचरंगा बाजार, शाह मार्केट, अमर भवन चौक, चौडा बाजार आदि में ई रिक्शा, ऑटो व माल ढुलाई के अन्य वाहनों के प्रवेश पर सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिबंध का निर्णय लिया गया। जिस दुकानदार को वाहन में सामान लेकर आना है वह सुबह 9 बजे से पहले व रात को 8 बजे के बाद लेकर जा सकेगा। बाजार में कुछ दुकानदार दुकानों के बाहर सड़क पर रेहड़ी व फड़ी वालों से पैसे लेकर रेहड़ी लगवा अतिक्रमण करते हैं। अब बाजार में ऐसा करते पाए जाने पर दुकानदार व रेहड़ी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बाजारों में व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस की 4 राईडर निरंतर गश्त करेंगी।
बैठक में दर्शनलाल वधवा, अनिल मदान, गौरव लिखा, संदीप जिंदल एडवोकेट, कर्मचंद नारंग, सुनील सिंगला, यश हुडिया, चंद्र सहगल, संजय वर्मा, विजय ककड़, सुशील भराडा, राजू मलिक, मोहन वधवा, हिमांशु, निशांत सोनी, कृष्ण फुटेला, सुरेश आहुजा, मोहित बजाज, अमन मुंजाल व ट्रैफिक इस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।