पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
नरवाना (निस)
नरवाना को जिला बनाने के अभियान को और अधिक गति देते हुए कल रविवार को नरवाना के सबसे बड़े बगड़ मोर पत्ती से नरवाना शहर विकास समिति के तत्वावधान में गठित जिला बनाओ जन जागरण अभियान की हुंकार भरी जाएंगी, ताकि यह संदेश चंडीगढ़ तक पहुंचे कि नरवाना के लोग अब जिला बनाने के लिए एकजुट हो गए हैं। उक्त उद्बोधन आज समाजसेवी चौधरी पवनजीत सिंह बनवाला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई बैठक में उपस्थित समिति के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए पवनजीत बनवाला ने दिया। आज कमेटी के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से इस कमेटी के अध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी पवनजीत बनवाला को सौंपी। बैठक में कल के कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश मोर,समाजसेवी राजेन्द्र परोचा, सुखदेव जांगड़ा, सुभाष शर्मा, पैक्स बैक के जिला जीन्द के चेयरमैन विजय धीमान, पैक्स बैक नरवाना के चेयरमैन भूप गोयत, ईश्वर शर्मा सुरजाखेडा, कुलदीप रामनगर, मनीष गुरुसर समेत सभी वर्गो के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।