For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Resolutions of Film Stars रूपहले सपनों के नये संकल्प

04:05 AM Jan 11, 2025 IST
resolutions of film stars रूपहले सपनों के नये संकल्प
अभिनेता अजय देवगन
Advertisement

बेशक बीते साल बॉलीवुड की कुछ फिल्में उम्मीद मुताबिक न रहने का निर्माताओं,कलाकारों को मलाल हो लेकिन अब वे अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। हरेक स्टार का अपने प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा सपना है और नए साल में वे इसे रेजोल्यूशन की तरह ले रहे हैं।

Advertisement

असीम चक्रवर्ती
छले साल की कुछ कटु यादों को भूलकर अब हमारे फिल्म सितारे नए साल में फिर से एक नई शुरुआत करने के लिए दृढ़-संकल्प हैं। हर साल की तरह इस साल भी उनके दावों की पतंग की डोर बेशक ढीली नजर आये लेकिन नव वर्ष में उनके कई रेजोल्यूशन के बारे में जिज्ञासा होनी स्वाभाविक है।
परफेक्शनिस्ट की जोरदार तैयारी
अभिनेता आमिर खान के बारे में मशहूर है कि वह जो भी करें उसे चर्चा में आना ही है। मगर ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ और ‘लालसिंह चड्ढा’ जैसी लगातार दो बड़ी विफलताओं के बाद इस साल वे पूरे जोश और होश के साथ आ रहे हैं। उनकी निर्मित दो फिल्में ‘सितारे जमीन पर’ और ‘लाहौर 1947’ आएंगी। जून 2025 में रिलीज होनेवाली उनकी ‘लाहौर 1947’ महत्वाकांक्षी फिल्म है। नव वर्ष में उनका रेजोल्यूशन खुद को बतौर निर्माता स्थापित करना लगता है। हालांकि वे एक्टिंग से विमुख नहीं हुए।
शाहरुख की पिछली दो फिल्मों ‘जवान’ और ‘डंकी’ को भले ही हिट बताया जा रहा हो, खुद शाहरुख इससे ज्यादा संतुष्ट नहीं। लिहाजा नए साल में वह इसी रेजोल्यूशन के साथ नई फिल्म ‘किंग’ की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान की लांचिंग भी जुड़ी है।
भाईजान संवारेंगे इमेज
पिछले कुछ साल से कई फ्लॉप फिल्मों की वजह से अभिनेता सलमान के स्टारडम को धक्का लगा है। उन्होंने हालिया एक बातचीत में कहा कि वे अपनी पुरानी इमेज का मेकओवर करने के लिए दृढ़ हैं। मगर उनकी नई फिल्म ‘सिकंदर’ के टीजर से उनके प्रशंसक ज्यादा खुश नहीं। उन्हें उम्मीद है कि सलमान ‘मैंने प्यार किया’ या ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी हिट फिल्मों की सादगीपूर्ण इमेज दोबारा अपना लेंगे। वैसे अभी इस पर कोई दावा करना ठीक नहीं, ‘सिकंदर’ का पूरा लुक सामने नहीं आया।
अक्की के तरकश में कई तीर
‘स्काई फोर्स’, ‘शंकरा’, ‘जॉली एलएलबी-3’, ‘कनप्पा’ (तेलुगु फिल्म), ‘हाउसफुल-5’, ‘वेलकम टू जंगल’, ‘हेरा-फेरी-3’ आदि आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में हैं, जिन्हें लेकर अक्षय व्यस्त हैं। लेकिन फिलहाल उनके रेजोल्यूशन में दो फिल्में हैं- ‘स्काई फोर्स’ और ‘एलएलबी-3’। खास तौर से इसी 24 जनवरी को रिलीज होनेवाली 1965 की भारत- पाक एयर वॉर पर आधारित उनकी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर अक्षय की उम्मीदें अपार हैं।
तैयार हैं दीपिका
दीपिका भी अपने कैरियर को लेकर फिर सजग हुई हैं। वह भी नए साल में उत्साह से नई फिल्मों में काम करने का मन बना चुकी हैं। उनका लक्ष्य अपने स्टारडम की वापसी है। पर आलोचक मानते हैं कि यह टार्गेट भले पूरा न हो, जोरदार वापसी संभव है।
अजय के पास काफी फिल्में
अजय देवगन भी हमेशा फिल्मों की भीड़ में रहना पसंद करते हैं। ‘रेड’, ‘आजाद’, ‘सन ऑफ सरदार-2’, ‘दे दे प्यार दे-2’ आदि उनकी कुछ ऐसी अहम फिल्में हैं, जो निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। मगर ‘रेड’, ‘आजाद’ उनकी दो ऐसी फिल्में हैं, जो नए साल के उनके रेजोल्यूशन में शामिल हैं।
कंगना के इरादे
अभिनेत्री कंगना रनौत की व्यस्तता काफी बढ़ी है। मगर नए साल में उन्होंने योग को और ज्यादा समय देने का निर्णय लिया है। वहीं वे पिछली फिल्म ‘तेजस’ की विफलता भूलकर फिल्मी पारी को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
नवोदित तारिकाओं के हौसले बुलंद
कियारा आडवाणी, कृति सेनन, तृप्ति डिमरी, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे आदि कई नवोदित तारिकाएं भी इन दिनों बॉलीवुड में जोरदार दस्तक दे रही हैं। जाहिर है नए साल में बॉलीवुड में अच्छा मुकाम हासिल करना उनका भी टारगेट है। इस दौड़ में कियारा सबसे आगे हैं। मगर यह रेजोल्यूशन जरा चुनौतीपूर्ण है।
रणबीर कपूर का वर्कआउट
अभिनेता रणबीर कपूर अपनी दो फिल्मों नितेश तिवारी की ‘रामायण’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड गॉड’ के लिए रोज एक घंटे वर्कआउट कर रहे हैं। वहीं उनकी बातचीत से ऐसा लगता है कि ‘रामायण’ फिल्म के अपने मुख्य पात्र को उन्होंने नववर्ष में लक्ष्य की तरह लिया है। दरअसल हरेक फिल्म स्टार का अपने हर प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा सपना है और नए साल में वे इसे एक रेजोल्यूशन की ही तरह ले रहे हैं। -फोटो : लेखक

Advertisement
Advertisement
Advertisement