निगम की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे नई बस्ती के बाशिंदे
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 1 नवंबर
स्थानीय नई बस्ती के बाशिंदे नगर निगम की लावरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं। यहां बिन बरसात के भी गली में 24 घंटे पानी खड़ा रहता है लेकिन बार -बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। इसी कारण यहां के बाशिदों को किसी महामारी के फैलने का डर हर समय सताता रहता है।
दरअसल कांग्रेस भवन के बिल्कुल सामने वाली गली के बाशिंदे बिन बरसात के 24 घंटे गलियों में गंदा पानी खड़ा रहने की शिकायतें देने और अधिकारियों को तस्वीरें और वीडिया भेजने के बाद भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। नालियों की साफ -सफाई न होने के कारण पानी निकासी ओवरफलो हो रही है और गंदा पानी गली में अपना साम्राज्य बनाए हुए है। किसी 2 पहिया वाहन पर जाना हो या पैदल, स्थानीय नागरिक उसी गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार नई बस्ती के पास ही एक बड़ा भवन निर्माणाधीन है जिसका मलबा आदि पानी निकासी के मुख्य स्रोत नाले में फेंक दिया जाता है जिस कारण वह जाम की अवस्था में आ गया है और उससे जुड़ी पिछली नालियों से गंदे पानी की कोई निकासी नहीं होती और समस्या बढ़ रही है। हालांकि क्षेत्र के पार्षद मिथुन वर्मा की माने तो संबंधित भवन निर्माण करवाने वाले ने कई बार नाले से मलबा आदि निकलवाया भी है लेकिन दिक्कत पूरी तरह से समाप्त नहीं हो पाती। स्थानीय बाशिंदों विनोद शर्मा, दिनेश सूद, सुरेंद्र धीमान, अशोक केसरी, नवीन शर्मा अदि बताते हैं कि नरक बन चुकी इस गली में करीब डेढ़ दर्जन परिवार रहते हैं। राजकीय स्कूल नंबर 7 के पीछे और कपड़ा मार्केट से जुड़े होने के कारण यह रास्ता काफी इस्तेमाल भी किया जाता है लेकिन नगर निगम अधिकारी इस समस्या को हल करवाने की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे।
विनोद शर्मा ने बताया कि वह पिछले एक महीने में 2 बार तो स्वयं जाकर सेनेटरी अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं। अधिकारी आगे दरोगा को फोन करके आदेश दे देता है लेकिन मोहल्ले में कोई नहीं आता। स्थानीय पार्षद को भी पीडि़त लोग इस समस्या का हल करवाने का आग्रह कर चुके हैं लेकिन समस्या का हल अभी तक सामने नहीं अया। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण यहां कभी भी मच्छर जनित बीमारी क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकती है, इसी भय में स्थानीय नागरिक जीने को मजबूर हो रहे हैं।
एक गली ही नहीं बल्कि पूरी नई बस्ती की गलियों को ऊंचा उठाकर नया बनाने और नालियों के स्थान पर 9 इंच का पाइप डालने का काम अति शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। दिवाली के त्योहार के कारण अधिकांश लेबर अपने देस गई हुई थी। यह काम शीघ्रता से पूरा करवाने के लिए ठेकेदार को कहा गया है। काम पूरा होने के बाद यहां ऐसी कोई समस्या नहीं रहेगी और यही इसका एकमात्र समाधान भी है।
-मिथुन वर्मा, वार्ड पार्षद