For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचायत समिति अध्यक्ष की शिकायत पर 7 के खिलाफ केस दर्ज

10:16 AM Nov 02, 2024 IST
पंचायत समिति अध्यक्ष की शिकायत पर 7 के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement

सफीदों, 1 नवंबर (निस)
स्थानीय उपमंडल कंपलेक्स में बुधवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में पंचायत समिति के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में पंचायत समिति अध्यक्ष दलबीर सिंह की शिकायत पर सफ़ीदों सिटी पुलिस ने दूसरे पक्ष के विकास (यूटूबर), पंचायत समिति सदस्य रामबीर (हाट), नवीन (रामनगर), फकरुद्दीन (भुषलाना), डिडवाडा की सदस्या के पति सुशील, पाजु कलां की सदस्या के पति अनिल व एक अज्ञात पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। दलबीर सिंह का आरोप है कि जब वह बीडीओ के साथ उनकी गाड़ी में जाने लगे तब रास्ता रोककर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा जातिगत टिप्पणी की। दूसरे पक्ष के गांव मुवाना निवासी यूटूबर विकास रोहिल्ला ने सिटी थाना प्रभारी को दी शिकायत में बड़ोद के सरपंच राकेश कुमार, खरकड़ा के सरपंच निरवेल सिंह, रोढ के सरपंच नवदीप तथा डिडवाडा के बल्ली नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शिकायतकर्ता के साथ तब मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी जब वह पंचायत समिति बैठक की वीडियो बना रहा था। उस दिन पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बैठक थी। एजेंडा विकास कार्यों के लिए बजट आबंटन का था। समय पर कोरम पूरा न होने से बैठक देर से हुई और इसके बाद कुछ समिति सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष एवं उसके सहयोगियों तथा बैठक ने उपस्थित समिति सचिव-बीडीओ नरेश कुमार पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था। विपक्षी सदस्यों ने समिति प्रबंधन पर जमकर फर्जीवाड़े व हेराफेरी के आरोप जड़े। इस विवाद में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार ने पुलिस बुलाई थी। आज नरेश कुमार यह भी नहीं बता पाए कि उस बैठक का एजेंडा पूरा हो गया था या बैठक स्थगित की गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement