विधायक राजेश नागर से मिले ओलिव कोर्ट के निवासी
बल्लभगढ़, 2 अगस्त (निस)
सेक्टर-89 स्थित पुरी अमन विला ओलिव कोर्ट के निवासियों ने विधायक राजेश नागर को मांगों को लेकर एक पत्र सौंपा। निवासियों ने कहा कि उनको बिजली और सुरक्षा की बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिन्हें जल्द ही दूर करवाया जाए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बहुत बड़ी समस्या है, बिजली की कमी के कारण उन्हें दैनिक कार्य करने में भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पुरी के अधिकारी बिजली उपलब्ध न होने की बात कहते हैं जिसके कारण उन्हें हफ्ते में एक से दो रात तो बिना बिजली के ही गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने विधायक से अपना प्रयास कर उन्हें भरपूर बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की। निवासियों ने विधायक राजेश नागर को एक मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलती हैं जिससे यहां शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। इसलिए मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट का प्रबंध अति शीघ्र करवाया जाए। विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सभी समस्याओं को दूर करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास जारी हैं। इस अवसर पर प्रिया गर्ग, गौरव गोयल, बालकिशन गोयल, नीरज कुमार झा, पारस वालिया, अजय भाटिया, रोहित त्रिपाठी, अजीत सिंह, लखपत तोमर, किशोरीलाल आहूजा, गौरव पांडे, देवेंद्र रावत, राकेश, सुशील कुमार सिंह, प्रदीप धनखड़, दीपक, धीरज मालानी, जगपाल सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।