For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मंगलम एनक्लेव सोसायटी के निवासियों ने सौंपा मांग-पत्र

07:32 AM Jul 10, 2024 IST
मंगलम एनक्लेव सोसायटी के निवासियों ने सौंपा मांग पत्र
भिवानी में मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त को मांगपत्र सौंपने जाते हुए कालोनीवासी।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 9 जुलाई (हप्र)
नगर परिषद द्वारा स्थानीय रामबाग रोड में शहर का कचरा डाला जा रहा है, जिसके चलते यह क्षेत्र गंदगी से बुरी तरह अटा पड़ा है। गंदगी के कारण नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस जगह के हालात इस कदर बदतर हो चुके हैं कि यहां से गुजरना भी दूभर है। इस क्षेत्र से कूड़ा निस्तारण की जगह को हटाने की मांग को लेकर मंगलम एनक्लेव सोसायटी के निवासियों ने मंगलवार को भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर सोसायटी के निवासी रक्तवीर मनीष वर्मा ने कहा कि राम बाग रोड पर रामबाग कालोनी के अलावा एक स्कूल भी है। कचरे के कारण इस क्षेत्र में बदबू फैली रहती है। कॉलोनी में महामारी फैलने का भय भी बना हुआ है। सोसायटी के निवासियों ने प्रशासन से मांग की कि इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए तथा रामबाग रोड पर डाले जा रहे कचरे का स्थान बदला जाये। इस मौके पर अजीत जैन, संचित गोयल, गुलशन बवेजा, मनीष वर्मा, नवीन, रीना तनेजा, सुधा शर्मा, शालिनी बवेजा, आयशा गोयल उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×