मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Representative Conference: हिसार में सम्मेलन कल, जनप्रतिनिधियों के लिए खुलेगा पिटारा

01:54 PM Jul 24, 2024 IST

दिनेश भारद्वाज, ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 24 जुलाई

Advertisement

Haryana Representative Conference:  पंचायती राज संस्थाओं – जिला परिषद, ब्लाक समिति व ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के बाद अब राज्य की नायब सरकार निकायों – नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के जनप्रतिनिधियों के लिए तोहफों का पिटारा खोलने वाली है। हरियाणा के सभी शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बृहस्पतिवार को हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में होगा।

यह पहला मौका होगा जब चेयरमैन और वाइस-चेयरमैन के साथ सभी वार्ड पार्षदों को भी सरकार ने आमंत्रित किया है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा की मेजबानी में होने वाले इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के अलावा कई विधायक और अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री निकाय प्रतिनिधियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।

Advertisement

इससे पहले मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र और पंचकूला में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में सरपंचों को 21 लाख रुपये तक के विकास कार्य करवाए जाने की इजाजत दे चुके हैं। इतना ही नहीं, जिला परिषद चेयरमैन और वाइस-चेयरमैन तथा ब्लाक समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा सरपंचों की पेंशन में बढ़ोतरी कर चुके हैं। माना जा रहा है कि सरकार निकायों के प्रतिनिधियों के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी कर सकती है।

पंचायत प्रतिनिधियों की तर्ज पर नगर पालिका व नगर परिषद के चेयरमैन को सरकारी कार्यों के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करने पर 16 रुपये प्रति किमी के हिसाब से देने का फैसला लिया जा चुका है। नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के वाइस-चेयरमैन भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली व निकाय मंत्री सुभाष सुधा से मुलाकात करके यह मांग उठा चुके हैं। वाइस-चेयरमैन एसोसिएशन की मुलाकात बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह के माध्यम से हुई थी।

नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के उपाध्यक्ष की ओर से सरकार के सामने यह भी मांग उठाई गई है कि उन्हें सरपंचों की तर्ज पर 11-11 लाख रुपये तक के विकास कार्य बिना ई-टेंडरिंग के करवाने की छूट दी जाए। हालांकि सरपंचों को 21 लाख तक के कार्य करवाने की छूट है।

सरकार की ओर से आने वाली सूचना निकायों के चेयरमैन तक ही सीमति रखी जाती है। वाइस-चेयरमैन को इसके बारे में नहीं बताया जाता। हालांकि लगभग ढाई माह पूर्व निकाय विभाग की ओर से इस संदर्भ में सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है। इसी तरह से निकायों की हर माह होने वाली रिव्यू मीटिंग में भी उपाध्यक्ष को आमंत्रित नहीं किया जाता।

डायरेक्ट चुनाव नहीं चाहते पार्षद

वहीं दूसरी ओर, वार्ड पार्षद एसोसिएशन की ओर से भी मुख्यमंत्री को मांग-पत्र सौंपा हुआ है। उनकी सबसे बड़ी मांग नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम में अध्यक्ष व मेयर के डायरेक्ट चुनाव को बंद करने की है। उनका कहना है कि सीधे चुनाव के बाद निकायों के अध्यक्ष और निगमों के मेयर मनमानी करते हैं। पार्षदों द्वारा अगर मेयर और अध्यक्ष को चुना जाएगा तो सभी वार्डों में समान विकास हो सकेगा। एसोसिएशन का आरोप है कि पालिकाओं व परिषदों के अध्यक्ष व निगमों के मेयर ग्रांट देने में मनमर्जी चलाते हैं।

20 लाख सालाना ग्रांट की मांग

वार्ड पार्षदों की ओर से सालाना 20 लाख रुपये स्वैच्छिक ग्रांट देने की मांग की जा रही है। यह पैसा पार्षद अपने वार्ड में विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगे। पार्षदों का मानदेय बढ़ाकर 2500 रुपये करने और कार्यकाल समाप्त होने पर पेंशन शुरू करने की मांग भी एसोसिएशन सीएम के सामने उठा चुकी है।

पार्षदों की यह भी मांग है कि उनके वार्ड में विकास कार्यों के लिए टेंडर उनकी मौजूदगी में लगाया जाए। इतना ही नहीं, बिल अदायगी के समय पार्षद के हस्ताक्षर अनिवार्य होने चाहिएं ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रही और क्वालिटी के साथ समझौता न हो।

सभी मांगों के बारे में मुख्यमंत्री को अगवत करवाया जा चुका

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुधा यादव का कहना है कि हरियाणा के शहरी स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन बृहस्पतिवार को हिसार में होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसमें मुख्य अतिथि होंगे। निकायों के प्रतिनिधियों की सभी मांगों के बारे में मुख्यमंत्री को अगवत करवाया जा चुका है। हिसार से निकायों के प्रतिनिधि खाली हाथ नहीं लौटेंगे। सरकार उन्हें खुश करके भेजेगी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana people's representativeHindi NewsNaib Singh SainiPeople's representative conferenceजनप्रतिनिधि सम्मेलननायब सिंह सैनीहरियाणा जनप्रतिनिधिहरियाणा समाचारहिंदी समाचार