किराये पर ली कार लूटी, दुकानदार-पेट्रोल पंप को भी बनाया निशाना
सोनीपत, 12 अक्तूबर (हप्र)
दिल्ली से कैब को बुक करवाने के बाद तीन बदमाशों ने हलालपुर गांव के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर पर आने के बाद वैगनआर कार को लूट लिया। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर चालक से मोबाइल व नकदी भी लूट ली। इतना ही नहीं बाद में बदमाश गांव रोलद लतीफपुर में दुकानदार से मोबाइल, दो हजार रुपये व बीड़ी-सिगरेट के पैकेट और उसके बाद पेट्रोल पंप के कारिंदे के कान पर पिस्तौल लगाकर 10 हजार रुपये लूट ले गये। इस पर खरखौदा व मोहाना थाना पुलिस ने लूट के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। माना जा रहा है कि सभी वारदात एक ही गिरोह द्वारा की गई हैें।
दिल्ली के मयूर विहार निवासी मुजीब खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उबर कंपनी में कार चालक है। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे उसकी वैगनआर कार को दिल्ली के मंगोलपुरी से तीन युवकों ने पानीपत के लिए बुक किया था। वह तीनों युवकों को लेकर पानीपत के लिए चल पड़े थे। हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने के बाद जब गांव हलालपुर के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर के पास पहुंचे तो युवकों ने पिस्तौल दिखाकर कार को रुकवा लिया था। उन्होंने उसे कार ने नीचे उतारा और उनका पर्स व मोबाइल छीन लिया। उसके पर्स में 1500 रुपये थे। बाद में वे कार लेकर भाग गए जिसके बाद वह हरियाणा-दिल्ली के बीच पडऩे वाले टोल पर पहुंचे और वहां से कार मालिक को वारदात की सूचना दी। वहां से सूचना पुलिस के पास पहुंची।
बदमाशों ने दुकानदार से की लूटपाट
गांव रोलद लतीफपुर निवासी नवीन ने मोहाना थाना पुलिस को बताया कि वह गांव से खानपुर रोड पर परचून की दुकान चलाते हैं। वह बुधवार रात को नौ बजे दुकान पर थे। इसी बीच 5 युवक उनकी दुकान में घुस आए। उन्होंने दुकान में आकर गल्ले से नकदी निकालनी शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो एक युवक ने पिस्तौल अड़ा दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद गल्ले से करीब दो हजार रुपये, उनका मोबाइल, बीड़ी व सिगरेट लूट ले गये। उन्होंने बाहर आकर देखा तो गांव सलीमसर ट्राली रोड पर एक वैगनआर कार खड़ी थी। वह उसके सवार होकर भाग गए।