For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हटाओ कॉलेज बनाओ’ समिति की चेतावनी

06:48 AM Apr 19, 2024 IST
‘सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हटाओ कॉलेज बनाओ’ समिति की चेतावनी
राजौंद में धरना स्थल पर नारेबाजी करते समिति सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 18 अप्रैल (हप्र)
राजौंद में धरने के 84 वें दिन ‘सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हटाओ कॉलेज बनाओ’ समिति का धरना जारी रहा। समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति सदस्यों ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 83 दिनों से धरने पर बैठे लोगों की सुध नहीं ली] क्योंकि यह सरकार अहंकार में डूबी हुई है। भाजपा सोचती है वह तीसरी बार प्रदेश व देश में सरकार बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। समिति प्रधान राकेश राणा ने कहा कि हमारी समिति द्वारा सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर 30 अप्रैल तक सरकार कन्या कॉलेज की मांग को नहीं माना तो एक मई को समिति 1000 ट्रैक्टरों की रैली राजौंद के साथ लगते आसपास के 25-30 गांव से लेकर गुजरेगी और सरकार विरोधी संदेश लोगों तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान गांव के लोगों से अपील की जाएगी कि वह भाजपा को वोट न दें। इस दौरान समिति के प्रवक्ता काका राणा ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल को भी राजौंद में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान महिपाल लहरी, घनश्याम राणा, बंटी शर्मा, जयपाल राणा, सुभाष राणा,डॉक्टर तेजपाल, कुलदीप शर्मा, ईश्वर डांगी, स्वरूप कश्यप, कुकु शर्मा, महेंद्र कश्यप, देशराज जांगड़ा, गौरव राणा, कुलदीप राणा, रामेश्वर डांगी, सहित भारी संख्या में समिति सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×