मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सड़कों से हटायें गौवंश, चीनी डोर पर लगे बैन

07:22 AM Jul 30, 2024 IST
कैथल में सड़कों से गौवंश हटाने की मांग के लिए ज्ञापन लेकर डीसी कार्यालय के बाहर खड़े जीवन रक्षक दल के सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 29 जुलाई (हप्र)
सड़कों पर लावारिस घूम रहे गौवंश और चीनी मांझे से हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जीवन रक्षक दल आगे आया है।  दल के सदस्यों व सामाजिक लोगों ने सीएम के नाम खून से पत्र लिखा और डीसी प्रशांत पंवार को ज्ञापन के रूप में सौंपने गये। ज्ञापन में गौवंश को सड़कों से हटाने, चीनी डोर बंद करवाने की मांग की गई है।
जीवन रक्षक दल के सदस्यों ने खून से लिखे पत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कहा कि शहर में घूम रहे गौवंश के कारण हर दिन लोगों की जान जा रही है। लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन व नगर परिषद इस समस्या के समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे। जीवन रक्षक दल के प्रधान राजू डोहर ने कहा कि जुलाई के महीने में अभी तक 12 गायों की मौत हो चुकी है और सात से अधिक गाड़ी, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उनका प्रशासन से सवाल भी है लेकिन अब तक उन्हें इस सवाल का कोई उत्तर नहीं मिला है। जब गौवंश के कारण कोई हादसा होता है और इसमें व्हीकल टूटता है तो इसका जिम्मेदार कौन है। इसका जिम्मेदार सरकार, प्रशासन या फिर कोई और। आम आदमी सड़क पर जा रहा है और उसकी मौत हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन। इस मौके पर ब्रह्म कल्याण समिति के प्रधान महीपाल कौशिक, चेयरमैन कृष्ण कौशिक, रणधीर सांघन, सतबीर नारनौंद, सतपाल गुप्ता, जीवन रक्षक दल के प्रधान प्रवीण सेगा, राकेश गौड़, सतबीर वर्मा, सचिन धमीजा, सतबीर थुआ, राजकुमार शर्मा सांच, चन्द्र प्रकाश आदि भी उपस्थित थे। डीसी ने खून से लिखा पत्र लेने से मना कर दिया। इसके बाद जीवन रक्षक दल के पदाधिकारियों से उन्होंने स्याही से पत्र लिखकर डीसी को सौंपा। डीसी ने अधिकारियों को एक अगस्त को बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement