For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

Haryana Assembly Election: कांग्रेसी 10 अगस्त तक कर सकेंगे टिकट के लिए आवेदन

12:12 PM Jul 31, 2024 IST
haryana assembly election  कांग्रेसी 10 अगस्त तक कर सकेंगे टिकट के लिए आवेदन
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 31 जुलाई

Haryana Assembly Election: हरियाणा के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानभा चुनाव के टिकट के लिए आवेदन की तारीख 10 अगस्त तक बढ़ा दी है। तीन जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी और 31 जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई थी।

Advertisement

बुधवार तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विधानसभा की नब्बे सीटों के लिए 2000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। पार्टी के पास कई हलकों से यह रिपोर्ट आई थी कि अभी और भी आवेदन आ सकते हैं। इसी के चलते 10 अगस्त तक आवेदन लेने का फैसला लिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान का कहना है कि चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अपने आवेदन जमा करवा सकेंगे।

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस ने सामान्य वर्गों के लिए 20 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति और महिलाओं के लिए आवेदन की फीस 5 हजार रुपये निर्धारित की हुई है।

कांग्रेस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एससी के लिए आरक्षित विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक आवेदन आ रहे हैं। अकेले नीलोखेड़ी हलके में 50 से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×