मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

धार्मिक आयोजनों से बढ़ता है आपसी भाईचारा : संदीप गर्ग

07:50 AM Mar 04, 2024 IST
Advertisement

लाडवा, 3 मार्च (निस)
लाडवा में श्री राम हनुमान रामलीला समिति द्वारा शहर की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभातफेरी रविवार को संजय गर्ग के निवास स्थान पर पहुंची। प्रभातफेरी का पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया। श्री राम हनुमान रामलीला समिति के प्रधान राजेश वर्मा ने बताया कि 7 मार्च को भोले की बारात में ड्रोन के साथ पुष्प वर्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर की सभी संस्थाओं के सहयोग से शिवरात्रि पर्व के लिए प्रभात फेरी निकाली जा रही है, जो प्रात: पांच बजे मेन बाजार स्थित शिव चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई एक हर दिन अलग-अलग शिवभक्त के निवास स्थान पर पहुंचती है। रविवार को प्रभातफेरी संजय गर्ग के निवास पर पहुंची। प्रभातफेरी का स्वागत श्रद्धालुओं द्वारा किया गया व भक्तजनों द्वारा वहां कीर्तन भी किया गया। समिति की ओर से परिवार को महादेव के आशीर्वाद स्वरूप स्मृति चिन्ह भेेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं मातृशक्ति द्वारा समाजसेवी संदीप गर्ग को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया। मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। परिवार की ओर से एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। कीर्तन के दौरान रादौर से आए पंडित इंदू शेखर शर्मा द्वारा भगवान भोले नाथ व श्री खाटू श्याम बाबा के सुंदर-सुंदर भजन सुनाए गए। इस मौके पर समिति प्रधान राजेश वर्मा, समाजसेवी संदीप गर्ग, जोगध्यान, बृजमोहन शर्मा, अनिल माटा, देवराज राजु, एसके गर्ग, प्रदीप सहगल, अनिल मलिक, डा. अशोक निर्मल, हेमंत सैनी, कुश गर्ग, विपिन शर्मा, राकेश गर्ग, अनिभव गर्ग, नीरज गोयल, रणित कंबोज, अमित सिंघल, घनश्याम कंबोज, मानव गर्ग, भगवान दास, मिंटू कंबोज, अशीष फौजदार, पंकज कम्बोज, सोमनाथ सोमी, योगेंद्र कम्बोज सहित अनेक शिव भक्त मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement