मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धार्मिक आयोजन से बढ़ता है भाईचारा : विधायक राजेश जून

08:56 AM Nov 02, 2024 IST
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते विधायक राजेश जून व अन्य। -निस

बहादुरगढ़, 1 नवम्बर (निस)
गांव लोवा खुर्द में भेड़िया पाना की तरफ से शिव मंदिर का 15वां विशाल भंडारा शुक्रवार को आयोजित किया गया। इसमें विधायक राजेश जून ने शिरकत करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में सुबह हवन हुआ जिसमें ग्रामवासियों ने आहुति डाली। इस अवसर पर रंगारंग रागनी कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ जिसमें मुख्य गायक कलाकार रमेश कलावडिय़ा व सुमित सतरोड़ सहित अन्य कलाकारों ने धार्मिक रागनी सुनाई।
विधायक राजेश जून ने भंडारे में प्रसाद वितरण का सेवा कार्य करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है। भंडारा कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग एक स्थान पर इकट्ठा होकर एक साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं। इससे समाज में आपसी समरसता और भी मजबूत होती है। उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा शिव मंदिर पर भंडारा आयोजित करने पर बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।
इस मौके पर पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर, बलराज दलाल, हरिओम राठी सांखोल, सुखबीर, जय भगवान, पप्पू, जयपाल संगवान, लाले मांड़ोठी, दिलबाग जून, रमेश लोहचब, बलराम यादव, राकेश, काला नयागांव आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement