रोडवेज बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सकुशल
रेवाड़ी, 25 नवंबर (हप्र)
रेवाड़ी बस स्टेंड से जयपुर के यात्रियों को लेकर निकली रोडवेज बस में दिल्ली जयपुर हाइवे पर अचानक आग लग गई। चालक ने यदि सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में धुआं निकलता देखकर चालक ने सभी यात्रियों को तुरंत बस से नीचे उतार दिया। जैसे ही बस खाली हुई, देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों से घिर गई।
समाचारों के अनुसार किलोमीटर स्कीम के तहत एक रोडवेज बस चालक रेवाड़ी बस स्टैंड से सवारियों को लेकर शाम साढ़े चार बजे जयपुर के लिए निकला था। जब बस दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बोर्डर के पास पहुंची तो ड्राइवर की सीट के पास क्लच में से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में अगला हिस्सा गर्म हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक ने समझदारी दिखाई और अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी सवारियों को बस से उतरकर दूर जाने के लिए कहा। तत्पश्चात चालक व परिचालक भी बस से बाहर निकल आए। कुछ पलों बाद निकलता धुआं आग की लपटों में परिवर्तित हो गया और देखते ही देखते पूरी बस जल गई। फायर बिग्रेड व पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले बस पूरी तरह जलकर स्वाह हो चुकी थी। बस में सवार यात्रियों का कहना था कि यदि कुछ देर और हो जाती तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब रेवाड़ी रोडवेज महाप्रबंधक से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।