For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राहुल को राहत कांग्रेस नेताओं ने किया सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत

08:48 AM Aug 05, 2023 IST
राहुल को राहत कांग्रेस नेताओं ने किया सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत
फरीदाबाद में शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन सिंगला का मुंह मीठा करवाते हुए कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 4 अगस्त (हप्र)
मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी है। इस निर्णय के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने अदालत के इस निर्णय का स्वागत किया है।
इसी कड़ी में पूर्व विधायक ललित नागर ने अपने कार्यालय पर, पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व उनके अनुज बलजीत कौशिक ने सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर, पूर्व विधायक शारदा राठौर ने बल्लभगढ़ स्थित अपने कार्यालय पर, वरिष्ठ नेता लखन कुमार सिंगला व युवा शहरी जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद में, सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने सैनिक कालोनी में, युवा नेता तरूण तेवतिया ने पलवल में, गांव झाड़सेंतली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतबीर डागर, बीके चौक स्थित पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, गौरव ढींगड़ा, बार एसो. के पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, डा. चुन्नू राजपूत, अशोक रावल चेयरमैन ने लड्डू बांटकर प्रसन्नता जाहिर की।

Advertisement

पूर्व विधायक आनंद कौशिक के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग लड्डू बांटते कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक। -हप्र

पूर्व विधायक राजेश नागर ने कहा कि राहुल गांधी ने शुरू से ही कहा था कि उन्हें देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और आज उस भरोसे की जीत हुई है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन सिंगला ने कहा कि यह निर्णय सच की जीत है क्योंकि राहुल गांधी ने सदैव राष्ट्रहित को महत्व दिया है और देशहित की ही बात उठाई है, लेकिन भाजपा सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उनकी आवाज को दबाने का काम किया।
पूर्व विधायक आनंद कौशिक व बलजीत कौशिक ने संयुक्त रूप से कहा कि इस निर्णय से आमजन का विश्वास न्यायपालिका में बढ़ा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement