For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘स्वामित्व योजना के तहत दुकानों की रजिस्ट्री जल्द’

06:43 AM Dec 06, 2024 IST
‘स्वामित्व योजना के तहत दुकानों की रजिस्ट्री जल्द’
Advertisement

कैथल, 5 दिसंबर (हप्र)
स्वामित्व योजना के तहत पूंडरी में रजिस्ट्री का कार्य जल्द शुरू हाेगा। इस मामले को लेकर दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल विधायक सतपाल जांबा और डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही रजिस्ट्री का कार्य पूरा किया जाएगा।
नगरपालिका पूंडरी के प्रशासक (एस.डी.एम.) अजय जांगड़ा ने बताया कि नगरपालिका पूंडरी सभी फाइलें पोर्टल के माध्यम से अधिकृत करके जिला नगर आयुक्त को भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि नपा के पास अब कोई केस लंबित नहीं है, और सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जा रहे हैं। जिला नगर आयुक्त (डीएमसी) सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के चलते स्वामित्व योजना के तहत लाभ देने में थोड़ी देरी हुई है। मेरे पास सभी केस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं। अगले 2 या 3 दिनों के भीतर सभी फाइलों की स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी, जिसके बाद रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो जाएगा।
दुकानदारों ने इस पहल पर संतोष व्यक्त किया और प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि रजिस्ट्रियों का कार्य जल्द ही पूरा होगा और उन्हें स्वामित्व का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आते ही उन्होंने डीएमसी कैथल से बात की है और उन्होंने 2 या 3 दिनों में कार्य निपटाने की बात की है। उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा और उनके राज में किसी को भी परेशानी का सामना अब नहीं करना पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement