मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रामपुर बुशहर के निरमंड में बनेगा रेड क्रास भवन

10:31 AM Sep 20, 2024 IST
निरमंड में आयोजित बहुआयामी स्वास्थ्य जांच शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान करतीं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश।

रामपुर बुशहर, 19 सितंबर (हप्र)
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने आज कहा कि निरमंड में रेडक्रॉस भवन का शीघ्र निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक पुस्तकालय भी निरमंड में स्थापित होगा, जिससे स्थानीय लोगों विशेष कर युवाओं को बहुत लाभ होगा।
जिला प्रशासन इस मामले पर जल्द ही आगामी कार्रवाई करेगा ताकि निरमंड में रेडक्रॉस का अपना भवन हो और जरूरतमंदों की सेवा के लिए रेडक्रॉस प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर सके। उपायुक्त ने निरमंड में आज जिला रेडक्रास सोसायटी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित बहु आयामी स्वास्थ्य जांच शिविर की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी आपदा के समय जरूरतमंदों, नशा निवारण सहित अन्य जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अग्रणी भूमिका निभाती आई है। इससे पूर्व उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनीयों का अवलोकन भी किया। उपमंडलाधिकारी (नागरिक) निरमंड मनमोहन सिंह ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ.संजय आनंद ने भी जन समूह को विभिन्न जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में एसी कुल्लू शशि पाल नेगी, उपमंडल दंडाधिकारी निरमंड मनमोहन सिंह, बीएमओ निरमंड डॉ. संजय आनंद, सीडीपीओ नित्थर मनोज आनंद और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement