मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ के नाम इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस

08:37 AM Aug 20, 2023 IST

रोहतक, 19 अगस्त (निस)
इंटरपोल ने सदस्य देशों के लिये अति वांछित आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इंटरपोल ने सूचना जारी की है कि किसी भी देश में अति वांछित आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ के बारे में पता चलता है तो तुरंत कार्रवाई की जाये। आरोपी भारत से फरार होकर विदेश में रह रहा है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ का इंटरपोल की सहायता से रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने मे सफलता प्राप्त हुई है।
आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ पर एक लाख 55 हजार रुपये का इनाम हरियाणा पुलिस द्वारा घोषित किया हुआ है। आरोपी रोहतक, झज्जर व दिल्ली पुलिस की अति वांछित अपराधियों की सूची में भी शामिल है। रोहतक व दिल्ली की अदालतों से भी आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ के गिरफ्तारी वारंट जारी किये गए हैं। पुलिस महानिदेशक अपराध (हरियाणा), सीबीआई व इंटरपोल की सहायता से आरोपी का रैड कार्नर नोटिस व लुक आउट सर्कुलर जारी करवाए गया हैं। एसपी नेे बताया कि आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, फिरौती आदि के जिला रोहतक में 10, झज्जर में 7 व दिल्ली में एक मामला दर्ज है।
भगौड़ा हिमांशु उर्फ भाऊ आरोपी नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग से संबंध रखता है। आरोपी हिमांशु थाना शिवाजी कॉलोनी में दर्ज मामले में अति वांछित है। आरोपी ने फर्जी नाम, पता, जाली कागजातों का प्रयोग कर धोखाधड़ी से फेक पासपोर्ट बनवाया। आरोपी ने नकली पहचान से अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों को छुपाया व फर्जी नाम से कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं होने बारे दिखाकर पासपोर्ट बनवाया। स्थानीय पुलिस द्वारा जांच करने पर सामना आया कि भगौड़े आरोपी के जाली दस्तावेज बनवाने में अन्य साथियों ने आरोपी की मदद की व पुलिस के सामने आरोपी के फर्जी नाम व पते बारे उसके साथियों ने झूठी गवाही दी।

Advertisement

जल्द स्वदेश लाया जाएगा आरोपी को

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रेड काॅर्नर नोटिस जारी किया गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर भारत लाया जाएगा। आरोपी हिमांशु उर्फ भाउ अभी भी विदेश से रंगदारी मांगने का रैकेट चला रहा है। आरोपी विदेश से अपने साथियों के साथ मिलकर भारत में व्यापारियों आदि को व्हाट्सएप के माध्यम से रंगदारी की डिमांड करता है। पीडि़त द्वारा रंगदारी न देने पर आरोपी ने अपने अन्य साथियों के माध्यम से उन पर जानलेवा हमला भी करवाया है।

Advertisement
Advertisement