अग्निवीर के लिए चार जिलों की भर्ती भिवानी में शुरू
भिवानी, 4 नवंबर (हप्र)
भिवानी के भीम स्टेडियम में आज से सेना भर्ती रैली हुई, जो कि 14 नवंबर तक जारी रहेगी। भर्ती रैली के पहले दिन सोमवार को अग्निवीर टेक्निकल, जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। वहीं रैली भर्ती के लिए भिवानी जिला प्रशान द्वारा भी समुचित व्यवस्था की गई, ताकि अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। रैली भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए मेजर जनरल केपी सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सुबह चार बजे से भिवानी के भीम स्टेडियम में अभ्यर्थियों का प्रवेश बैच वाइज किया गया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले कुल 6279 उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर तक रोजाना अलग-अलग जिलों से 650 अभ्यार्थियों को शारीरिक जांच की जा रही है। जिसमें उम्मीदवार की दौड़, ऊंचाई के अलावा शरीर पर किसी प्रकार का टैटू नहीं है, इस बात की भी जांच की जा रही है। अभ्यर्थियों को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ में तिथि वार अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत पहले दिन भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी जिलों के ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण 6279 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।