For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा-जजपा को छोड़, किसी भी दल से गठबंधन को तैयार : चढ़ूनी

08:57 AM Jul 19, 2024 IST
भाजपा जजपा को छोड़  किसी भी दल से गठबंधन को तैयार   चढ़ूनी
भिवानी में बृहस्पतिवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी अपने समर्थकों के साथ। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 जुलाई (हप्र)
संयुक्त संघर्ष पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बात की घोषणा पार्टी के कन्वीनर गुरनाम सिंह चढूनी ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पार्टी किसान विरोधी भाजपा व जननायक जनता पाटी को छोड़कर किसी भी दल से गठबंधन को तैयार है। यदि गठबंधन नहीं होता है तो सभी 90 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। चढूनी ने कहा कि पिछले 32 साल से वे तथा उनके साथी किसान व कमेरे हक की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। किसानों को उनका हक दिलाने के लिए वे जाने जाते रहे हैं। आज देश में प्रतिदिन 33 किसान आत्महत्या करते हैं, देश के 9 लोगों के पास देश के 50 करोड़ लोगों के बराबर संपत्ति है। कार्पोरेट के 15 लाख करोड़ रुपये सरकारें माफ कर देती हैं, जबकि कृषि लोन को माफ नहीं किया जाता। हरियाणा में बेरोजगारी मुख्य समस्या है, अमीर व गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। चढूनी ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की गलत नीतियों को लेकर वे सड़क पर लड़ते रहे, परन्तु जब सरकारें उनकी तरफ ध्यान नहीं देती तो उन्हें मजबूरी में किसान व कमेरों की आवाज उठाने के लिए राजनीतिक पार्टी बनाकर राजनीति में उतरना पड़ रहा है। संयुक्त संघर्ष पार्टी के कन्वीनर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के मुद्दों व किसानों को लेकर चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है तो हर बीपीएल परिवार को 200 गज का दो कमरों का घर, बुढ़ापा पेंशन 8 हजार रुपये, मनरेगा मजदूरों को 500 रुपये मजदूरी व 200 दिन काम की गारंटी, किसानों को तेलंगाना राज्य की तर्ज पर 12 हजार रुपये प्रति एकड़ सहायता, बेरोजगारी भत्ता 5 हजार रुपये तथा अपना रोजगार चलाने वालों को 5 लाख रुपये सहायता, सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने व फसल खराबे का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने, प्रत्येक घर में 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×