मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

12वीं में छाये रतन काॅन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी

09:03 AM May 15, 2024 IST
फरीदाबाद के रतन काॅन्वेंट स्कूल के मेधावी विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 14 मई (हप्र)
रतन काॅन्वेंट स्कूल का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12वीं के परीक्षा परिणाम में वाणिज्य संकाय से कोमल ने 95.4 प्रतिशत प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय की सानिया बानो ने 95 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कला संकाय से तनीषा ने 93 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया, वाणिज्य संकाय से ही खुशी चौहान ने 92.4 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया।
विषयवार परिणाम में कोमल ने बिजनेस में 100, अकाउंट्स में 95, अर्थशास्त्र में 93, फिजिकल में 98 अंग्रेजी में 91, सानिया बानो ने केमिस्ट्री में 98, फिजिक्स में 94, फिजिकल में 97, तनीषा ने राजनीतिक विज्ञान में 95, अंग्रेजी में 94, अर्थशास्त्र में 97, सचिन ने फिजिकल में 95, सौरभ ने फिजिकल में 96, खुशी ने अंग्रेजी, अकाउंट्स तथा अर्थशास्त्र में 95, ट्विंकल ने अकाउंट्स में 95, अंग्रेजी तथा फिजिकल में 92, नंदिनी ने अंग्रेजी में 93, राजनीतिक विज्ञान में 92, खुशी ने 92, दीपक ने 92, श्रितेश ने 91, अनुभव ने 90, निकिता ने 90, मीनाक्षी ने 90, साक्षी ने 89, कमलदीप जांगड़ा ने 88, याचिका ने 88, विनीता ने 86, अंजली ने 86 और 5 बच्चों ने 85 तथा 21 बच्चों ने 80 से ऊपर अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के चेयरमैन यशवीर डागर तथा प्रधानाचार्या इंदु कौशिक ने खुशी जताई तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement