मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रश्मिका मंदाना को बनाया गया आई4सी का ब्रांड अंबेसडर

07:00 AM Oct 16, 2024 IST

नयी दिल्ली, 15 अक्तूबर (एजेंसी)
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को मंगलवार को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) का राष्ट्रीय ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया गया। आई4सी भारत में साइबर अपराध से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक पहल है। ‘पुष्पा : द राइज’, ‘डियर कॉमरेड’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाली रश्मिका साल की शुरुआत में तब सुर्खियों में आई थीं, जब सोशल मीडिया पर उनका एक ‘डीप फेक’ वीडियो बड़े पैमाने पर प्रसारित हुआ था। साइबर अपराध का दंश झेल चुकी रश्मिका ने कहा, ‘हमारी ऑनलाइन दुनिया की रक्षा करने के लिए कड़े उपाय करने का समय आ गया है।’ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आइए हम सब मिलकर खुद के लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित साइबर स्पेस बनाएं। मैं जागरूकता फैलाने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को साइबर अपराधों से बचाना चाहती हूं।’

Advertisement

Advertisement