Rapper badshah : गुरुग्राम में बादशाह का कटा 15,500 का चालान
गुरुग्राम, 17 दिसंबर (हप्र)
रैप गायक बादशाह काे गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया। रॉन्ग साइड और लापरवाही से गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने उनका 15,500 रुपये का चालान काटा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना 15 दिसंबर को हुई, जब बादशाह पंजाबी गायक करण औजला के एक कार्यक्रम में खास प्रस्तुति देने के लिए सोहना रोड स्थित एरिया मॉल आए थे। सड़क पर लंबा जाम लगा था। जाम से बचने के लिए बादशाह की गाड़ी सोहना रोड पर रॉन्ग साइड चलाई गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने जांच के बाद एक थार गाड़ी का चालान जारी कर दिया, जबकि दो अन्य गाड़ियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। डीसीपी (ट्रैफिक) वीरेंद्र विज ने मंगलवार को जारी की गई विज्ञप्ति में बादशाह का नाम लिए बिना कहा ‘रॉन्ग साइड चलोगे, तो भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना।’
नशे में युवकों ने इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी, चार गिरफ्तार
गुरुग्राम (हप्र) : यहां सोहना रोड स्थित एरिया मॉल में पंजाबी गायक करण औजला के म्यूजिक कंसर्ट के दौरान शराब पीकर पहुंचे चार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। रोकने पर उन्हाेंने एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया। गुरुग्राम में करण औजला की यह पहली स्टार नाइट थी। पुलिस के अनुसार, रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शराब पीकर पहुंचे युवक बाहर निकलने वाले गेट से अंदर जाने की जिद करने लगे। उन्होंने हंगामा किया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माने। चारों ने मौके पर तैनात इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की। आरोपियों में तीन डॉक्टर बताए जा रहे हैं, जबकि एक एनएसजी में तैनात है। युवाओं के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।