For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राव मानसिंह जनसेवा समिति ने बांटीं आइसक्रीम

09:00 AM Jun 19, 2024 IST
राव मानसिंह जनसेवा समिति ने बांटीं आइसक्रीम
नारनौल में निर्जला एकादशी के अवसर पर आइसक्रीम की छबील पर सेवा देते राव सुखबिन्द्र सिंह व अन्य। -निस
Advertisement

नारनौल, 18 जून (निस)
स्थानीय राव मानसिंह जनसेवा समिति ने निर्जला एकादशी के अवसर पर स्थानीय बस अड्डे के सामने आइसक्रीम की छबील लगाकर सवा दो क्विंटल आइसक्रीम वितरित की। समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव सुखबिन्द्र सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए छबील लगाने की परम्परा चली आ रही है। इसलिए हमने आइसक्रीम की छबील लगाई है। राव मानसिंह जनसेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने सवा दो क्विंटल आइसक्रीम का वितरण किया है| इस अवसर पर वेदप्रकाश यादव, बी.एल.यादव, सज्जन सिंह, रामकिशन, हनुमान सिंह, डॉ दलीप सैनी, होशियार सिंह गोदारा सहित कई युवा उपस्थित थे।
नारनौल (हप्र) : एकादशी पर विभिन्न बाजारों, सड़कों, सार्वजनिक स्थल व मंदिरों में छबीलों पर मीठा पानी पिलाकर श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ कमाया। गांव शहरपुर, लहरोदा, नांगल काठा, खासपुर, नसीबपुर हाऊसिंग बोर्ड के पास, नूनी शेखपुरा मोड़, महावीर चौक, बस स्टैंड व अनेक गांवों व शहर के हिस्सा में युवाओं द्वारा छबील लगाकर मीठा पानी पिलाया गया। महिलाओं ने व्रत रखकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की। सुबह ही महिलाएं अपने सिर पर ठंडे पानी के मटके लेकर मंदिरों में पहुंची व धोक लगाई।
कनीना (निस) : मंगलवार को निर्जला एकादशी पर्व पर सत्यनारायण मंदिर गुढा, श्रीराम मंदिर, दादा छाजुवीर आश्रम मंदिर प्रांगण सहित क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर छबील आयोजित कर जलसेवा की गई। ग्रामीणों ने सुबह ही यात्रियों को ठंडा-मीठा जल पिलाना शुरू किया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×