For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रानी झांसी हाउस चैंपियन, सुभाष हाउस रनर अप

08:46 AM Dec 14, 2023 IST
रानी झांसी हाउस चैंपियन  सुभाष हाउस रनर अप
Advertisement

रोहतक, 13 दिसंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि खेल लीडरशिप डेवल्प करते हैं, टीम वर्क सिखाते हैं। खेल से विद्यार्थी हार को स्वीकार करना तथा जीत को सेलिब्रेट करना सीखते हैं। वह यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में आयोजित दो दिवसीय 40वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। प्रो. तनेजा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में गीत-चांद तारों से बढ़ना है आगे, सुनाकर विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गुरू नानक के विचारों को सांझा करते हुए विद्यार्थियों को मोटिवेट किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस खेलकूद प्रतियोगिता में रानी झांसी हाउस चैंपियन बना तथा सुभाष हाउस रनर अप रहा। सीनियर बॉयज कैटेगरी में 11वीं कक्षा का कार्तिक बेस्ट एथलीट बना। सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में 12वीं कक्षा की लक्षिता बेस्ट एथलीट बनीं। जूनियर बॉयज में 8वीं कक्षा का जिंकू तथा जूनियर गर्ल्स में आठवीं कक्षा की पॉयल बेस्ट एथलीट बनें। शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक मनोज हुड्डा व पीटीआई पवन कुमार ने इस खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन एवं समन्वयन किया। शिक्षिका रेणु बाला व डा. मंजु हुड्डा ने मंच संचालन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement