For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहन बने जाम की वजह

07:15 AM May 16, 2024 IST
सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहन बने जाम की वजह
दिल्ली-रोहतक रोड पर मेन बाजार में सड़क पर खड़े वाहन। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 15 मई (निस)
शहर के प्रमुख मार्गों व बाजारों में एक तरफ बढ़ा अतिक्रमण व दूसरी तरफ सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों के चलते राहगीर अक्सर परेशान होते हैं। नगर परिषद व यातायात पुलिस की ओर से व्यवस्था दुरुस्त करने का दम भी भरा जाता है लेकिन हकीकत कुछ और ही है। शहर के बीचोंबीच से गुजर रहे दिल्ली-रोहतक रोड पर पकौड़ा चौक मेन बाजार गेट के आसपास हालात सबसे ज्यादा खराब दिखते हैं। यहां दुपहिया वाहन चालकों का तो दूर पैदल राहगीरों को निकलने में भी दिक्कतें होती है। मनमाने तरीके से वाहन चालक सड़क के बीचोंबीच वाहन खड़ा करके या तो कहीं खरीददारी करने चले जाते हैं। ऐसे में सड़क पर खड़े उनके वाहन दूसरों के लिए परेशानी की वजह भी बनते हैं और जाम का कारण भी। सड़क पर जो व्यक्ति अपना वाहन खड़ा करके दूसरों के लिए परेशानी की वजह बनता है उनके प्रति पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठाती।
बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-6 की पहली पुलिया तक सड़क के दोनों तरफ, नाहरा-नाहरी रोड, रेलवे रोड पर वाहन चालकों की मनमानी अन्य राहगीरों के लिए दिक्कतें पैदा करती है। राहगीर नरेंद्र, कृष्ण, सुभाष, विजय, मुकेश का कहना है कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×