For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मतगणना स्टाफ की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी

07:13 AM Oct 07, 2024 IST
मतगणना स्टाफ की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी
Advertisement

पलवल, 6 अक्तूबर,(हप्र)
पलवल में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात स्टाफ की दूसरी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया रविवार को जिला लघु सचिवालय सभागार में संपन्न हुई। पलवल व होडल विधासनभा के लिए जनरल ऑब्जर्वर शिवराज सिंह वर्मा, हथीन के जनरल ऑब्जर्वर एमएल चौहान की अध्यक्षता एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की उपस्थिति में करवाई गई। सामान्य पर्यवेक्षकों द्वारा बताया गया कि विधानसभा चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अहम प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत होती है। उन्होंने बताया कि दूसरी रेंडमाइजेशन के तहत सभी मतगणना कर्मचारियों को मतगणना के लिए विधानसभा अलॉट की गई है। डीसी ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिले में मंगलवार 8 अक्तूबर को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि पलवल और हथीन विधानसभा की मतगणना पलवल के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में होगी तथा होडल विधानसभा की मतगणना राजकीय महाविद्यालय होडल में होगी, जहां स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली के अनुसार आधुनिक हथियारों के साथ लगाई गई है। जिसमें सबसे बाहरी सुरक्षा में स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है वही मध्य में राज्य स्तरीय पुलिस बल व आंतरिक परत की जिम्मेवारी केंद्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा। त्रिस्तरीय सुरक्षा में तैनात जवानों को अधिकारियों द्वारा समय-समय पर चैक किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत किए गए व्यक्तियों के अलावा मतगणना केंद्र वाले परिसर में किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement