रामरतन चौधरी ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
07:43 AM Jan 01, 2024 IST
बीबीएन (निस)
Advertisement
बरोटीवाला पंचायत के लोअर बटेड़ के वार्ड नंबर 8 में बने दशहरा मैदान में (नजदीक सब्जी मंडी बटेड़) में स्व० निशु शर्मा की याद में गांव के युवाओं द्वारा 31 दिसंबर से 1 जनवरी, 2024 तक एक पिंड प्योर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत बरोटीवाला के पूर्व प्रधान और ग्राम पंचायत पट्टानाली के मौजूदा बीडीसी सदस्य रामरतन चौधरी द्वारा किया गया। पहला मैच झाड़माजरी और मढ़ावाला की टीम के बीच खेला गया जिसमें झाड़माजरी की टीम विजेता रही।
Advertisement
Advertisement