रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल ने बनाया रिकॉर्ड
रामपुर बुशहर, 18 दिसंबर (हप्र)
रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन (412 मेगावाट) बायल ने आज वित्त वर्ष 2024-25 का डिजाइन एनर्जी 1878.08 एमयू उत्पादन का निर्धारित लक्ष्य तय समय यह से तीन महीने से पहले पूरा कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यह लक्ष्य दूसरा सबसे तीव्र डिजाइन एनर्जी उत्पादन का एक कीर्तिमान है जो कि दिसंबर महीने में हासिल किया गया है।
इससे पहले सबसे तीव्र डिजाइन एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य वित्त वर्ष 2019-20 में हासिल किया गया था। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ केक काट कर इस एतिहासिक पल की खुशियों को एक दूसरे के साथ साझा किया।
रामपुर जल विद्युत परियोजना एवं नाथपा झाकडी जल विद्युत परियोजना के साथ टेंडम में संचालित की जा रही है। हाल ही में 16 दिसंबर को रामपुर जल विद्युत परियोजना ने वााणिज्यक उत्पादन के उत्कृष्ठ 10 वर्ष भी पूरे किए हैं। मारवाह ने कहा कि यह परियोजना हमेशा ही उर्जा उत्पादन के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए जानी जाती है।