स्वाभिमान आंदोलन की 23 फरवरी को महम में रैली
05:08 AM Jan 18, 2025 IST
Advertisement
जींद (जुलाना), 17 जनवरी (हप्र)
हरियाणा प्रदेश की नई राजधानी तथा अलग हाईकोर्ट हरियाणा के मध्य क्षेत्र में, दिल्ली से अलग, हरियाणा के उत्तर तथा दक्षिण से समान दूरी पर बनाई जाए। इसे हिसार-महम, जींद-भिवानी के बीच सर्वे करवाकर उपयुक्त स्थान पर बनाया जाए। इस मांग को लेकर 23 फरवरी को महम में रैली की जाएगी।
यह बात स्वाभिमान आंदोलन के निमंत्रण देने के दौरान न्याय पक्ष के संयोजक रणदीप लोहचब चौधरीवास ने शुक्रवार को जुलाना में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 58 वर्ष बाद भी हम अपनी नई राजधानी तथा अलग हाईकोर्ट से वंचित हैं।
Advertisement
Advertisement